आइसोलेटर क्या होता है? इसके फायदे और उपयोग?

आइसोलेटर एक प्रकार का स्विच है जो बिजली की सप्लाई को सर्किट से अलग करता है अर्थात सर्किट को जोड़ता और तोड़ता है। जिससे कि हम सर्किट पर आसानी से काम कर सकते हैं। ये भी 2पोल, 3पोल, 4पोल में MCB की तरह होती है और मार्केट में आसानी से मिल जाती है इंस्टॉल करने में आसानी होती है और खराब होने के बाद आसानी से बदला जा सकता है इसकी बनावट भी MCB की तरह ही होती है उस पर लिखा होता है आइसोलेटर MCB मत समझ लेना। जैसा कि चित्र में दिखाया गया है ।
उपयोग: इसका उपयोग हम औद्योगिक क्षेत्रों में स्विच की तरह करते हैं।
2. इसका उपयोग LT लाइन से लेकर HT लाइन और सब स्टेशन में पावर काटने के लिए किए जाते है। पर पावर के अनुसार इनकी बनावट अलग अलग हो सकती है जैसे कि चित्र में दिखाया गया है 
महत्त्वपूर्ण बातें --इसकी खास बात यह है कि ये MCB की तरह ये शॉर्ट सर्किट, ओवर लोड पर ऑटोमैटिक ट्रिप नहीं करती इसको मैनुअल ऑन ऑफ करना पड़ता है।

Comments

Popular posts from this blog

RTD ( Resistance temperature detecter) क्या होता है?

एस एफ यू (SFU) क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है।

एसीबी क्या होता है? इसके उपयोग और सुरक्षा रिले के बारे में जानकारी।