RTD ( Resistance temperature detecter) क्या होता है?
RTD
RTD का फुल फॉर्म होता है (Resistance temperature detecter) यह एक सेंसर है जिसका प्रतिरोध तापमान में बदलाव के साथ बदलता रहता है अर्थात जैसे जैसे हम RTD को गर्म करते रहेंगे वैसे वैसे इसका तापमान बढ़ता इसके साथ ही इसका प्रतिरोध (resistance) बढ़ता रहेगा। यह ohm law के सिद्धांत पर कार्य करता है। T perpotional R RTD के बारे में कुछ खास बातें:---
1.RTD सेंसर धातु के प्रतिरोध के सिद्धांत पर कार्य करता है धातु का प्रतिरोध तापमान के साथ बदलता रहता है।
2. RTD सेंसर की सटीकता, दोहराव और स्थिरता के लिए इसकी अहमियत है।
3. RTD सेंसर को बनाने के लिए कांच या सिरामिक के टुकडे पर कई बार महीन तार लपेटा जाता है इस तार को शुद्ध पदार्थों से बनाया जाता है जैसे कि प्लेटिनम, निकल, तांबा।
4. प्लेटिनम RTD सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला RTD है इसके बाद निकेल, तांबा RTD आते हैं।
RTD का इस्तेमाल तापमान मापने के अलावा, दबाव, आद्रता मापने के काम आता है
5. इसका आउटपुट सिग्नल ओहम में होती है।
ये RTD दो प्रकार के होते हैं:- - -
(1) Simplex (2) Duplex
*Simplex RTD
सिम्प्लेक्स सेंसर में एक एलिमेंट होता है। इसके दो सिरे बाहर आए होते हैं, इसलिए इसे 2वायर RTD कहते हैं जैसे कि चित्र में दिखाया गया है
Simplex 3wire RTD इसमें तीसरा वायर दूसरे सिरे के वायर से ही जोड़ कर बाहर आया होता है जिसे हम कम्पनसेट वायर भी बोलते हैं ये इसलिए लगाया जाता है कि एक के विफल हो जाने पर काम करने में सक्षम रहे।
*Duplex RTD
इसी तरह डुप्लेक्स RTD सेंसर होता है एक तत्व के बजाय दो इसके हॉट एंड पर दो RTD/ pt100 एलिमेंट होते हैं जैसे कि चित्र में दिखाया गया है
इसका उपयोग बड़े इंडस्ट्री प्रक्रिया के लिए किया जाता है। डुप्लेक्स में एक 6 वायर वाला RTD भी होता है जो कि आगे चित्र में दिखाया गया है इसने 3, 6नंबर वायर कम्पनसेट वायर के तौर पर काम करता है।
RTD को इंडस्ट्री में pt 100के नाम से भी जानते हैं क्योंकि यह एलिमेंट प्लेटिनम की धातु से बना होता है इसलिए इसे pt 100 RTD कहते है।
*pt 100= -200सेंटी ग्रे to 850सेंटीग्रेटी
*pt1000= -200 to 260सेंटीग्रेट
Nickel RTD=-80 to 150सेंटीग्रेट
Copper RTD= -50 to 150सेंटीग्रेट
Note: pt100 RTD का मतलब जब 0सेंटीग्रेट टेंप्रेचर होगा तो उसका रेजिस्टेंस 100ओहम दिखाएगा।
अगर हम RTD को किसी कमरे में या और किसी जगह पर इसका रेजिस्टेंस चेक कर रहे हैं तो उस समय ओ उस जगह का टेंप्रेचर माप के रेजिस्टेंस दिखाएगा
अगर उस समय इसका रेजिस्टेंस 110ओहम दिखा रहा है तो उस जगह का actual टेंप्रेचर क्या है उसका फार्मूला है T=Rt-R0/perpotional sign value= 0.385 s
इसलिए 110- 100/0.385=30सेंटीग्रेट है ।
चेक करने की विधि
*मल्टीमीटर को ohm मोड पर सेट करो अब इसको गर्म करो फिर मल्टीमीटर की पॉजिटिव लीड को पॉजिटिव पर काली लीड को नेगेटिव लगाओ अगर इसके रेजिस्टेंस में बदलाव आ रहा है तो RTD ठीक है।
*मल्टीमीटर की सहायता से इसकी कंटीनॉटी भी मार सकते है अगर बीप की आवाज आ रही है तो RTD ठीक है अगर OL बता रहा है तो खराब है इसको बदलने की आवश्यकता है।
Comments
Post a Comment