"Z"टाइप MCB के बारे मे महत्त्वपूर्ण जानकारी एवं उपयोग:----

"z"टाइप MCB:-----
इस टाइप की MCB बहुत ही नाजुक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है। यह रेटेड करेंट से2-3गुना करेंट को संभाल सकता है इससे अधिक करेंट होने पर सर्किट को बंद कर देता है। इसका आपरेटिंग समय 0.1सेकंड है। इसका उपयोग computer या फिर है हाई सेंसेटिव उपकरणों में किया जाता है जिससे कि आपकी बहुत ही महंगी उपकरण को खराब होने से बच जाता है 

Comments

Popular posts from this blog

RTD ( Resistance temperature detecter) क्या होता है?

एस एफ यू (SFU) क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है।

एसीबी क्या होता है? इसके उपयोग और सुरक्षा रिले के बारे में जानकारी।