थर्मोकॉपल (thermocouple) क्या है? इसका उपयोग और इसे कैसे चेक किया जाता है।


थर्मोकॉपल:- - - 
थर्मोकॉपल एक टेंप्रेचर सेंसर इलेक्ट्रिकल उपकरण है इसे टेंप्रेचर ट्रांसड्यूसर भी कहते हैं। यह किसी भट्टी या किसी इंजन का टेंप्रेचर सेंस करके उसे इलेक्ट्रिक फॉर्म में परिवर्तित करके जानकारी प्रदान करे कि उसका टेंप्रेचर कितना है इसका सिग्नल हमे mV मे मिलता है 
जो इसका चित्र नीचे दिखाया गया है 
आंतरिक संरचना:- - - ये अलग-अलग दो धातुओं से मिलकर बना होता है"k' टाइप थर्मोकॉपल है इसमें एक धातु क्रोमियम और दूसरी एल्यूमिनियम को आपस में जोड़ के बनाते है जिस जंक्शन पर ये धातु एक दूसरे से जुड़ते हैं उसे hot 🔥 जंक्शन कहते हैं उसी प्वाइंट को हम गर्म करते हैं जो जंक्शन खुला रहता है जहां पर हम उन वायरों को जोड़ते हैं जिससे हमें फ़ीडबैक मिलती है उसे कोल्ड 🥶 जंक्शन कहते हैं जैसे कि नीचे चित्र में दिखाया गया है 
थर्मोकॉपल को चेक करने की विधिः- -  
थर्मोकॉपल को चेक करने के लिए इसके हॉट जंकशन को किसी मोमबत्ती या अन्य किसी साधन से गर्म करें जब आप इसे गर्म करोगे तो इसमें mV डीसी में जनरेट होगी ओ वोल्टेज 25-30mV में होगी अगर इस से कम हुई तो थर्मोकॉपल को बदलने की आवश्यकता है। इसके वोल्टेज को चेक करने के लिए मल्टीमीटर ले उसको mV पर सेट करे फिर थर्मोकॉपल को गर्म करें फिर मल्टीमीटर की लाल लीड को पॉजिटिव (+) और काली लीड को नेगेटिव (-) पर लगाएं फिर मल्टीमीटर की डिस्प्ले में देखिए कि कितनी वोल्टेज दिखाई दे रही है। इस तरह थर्मोकॉपल का सही गलत का निर्धारण किया जा सकता है।थर्मोकॉपल के बारे में कुछ खास जानकारी:--
1. थर्मोकॉपल का आउटपुट सिग्नल डीसी mV मे होता है।
2. ये टेंप्रेचर को नापने के काम आता है।
3. इसको चेक करने के लिए cuontinouty भी कर सकते हो।
4. अगर इसकी आउटपुट voltage 25-30mV से कम नहीं होनी चाहिए।
5. ये दो अलग -अलग धातुओं से मिलकर बना होता है।6. उसमें दो जंक्शन होते है एक ठंडा दूसरा गर्म इन्ही दोनों के बीच के अनुपात की गणना थर्मोकॉपल करता है।

Comments

Popular posts from this blog

RTD ( Resistance temperature detecter) क्या होता है?

एस एफ यू (SFU) क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है।

एसीबी क्या होता है? इसके उपयोग और सुरक्षा रिले के बारे में जानकारी।