No/NC स्विच क्या होता है?

NO:---   इस स्विच को हम ऑन स्विच भी बोलते हैं।NO का मतलब (Normal open) भी कहते हैं। इसमें दो टर्मिनल होते हैं जिस पर 3और 4लिखा होता है। इसके अंदर एक मैटल की कॉन्टेक्ट पत्ती होती है और एक स्प्रिंग लगी होती है जो इसकी नॉब की टेंशन को बना कर रखती है। जब हम इसके नॉब को दबाते हैं तो पत्ती टर्मिनल के साथ जुड़ जाती है जिसके कारण हमारी सप्लाई दूसरे टर्मिनल से होकर प्रवाहित होने लग जाती है और इस तरह सर्किट को पूरा करती है। नॉब को दबाने से पहले पत्ती टर्मिनल से नहीं जुड़ी होती है । जिससे कि सप्लाई आगे नहीं जाती है।      जब पुश बटन को दबाते हैं तो इसके साथ ही नॉब दबती है।



NC:----  NC switch ko (Normal close) स्विच बोलते हैं यह सर्किट को तोड़ती है अर्थात बंद करती है। यह NO स्विच के बिल्कुल उल्टा होता है इसमें भी एक कॉन्टेक्ट पत्ती होती है स्प्रिंग होती है पर और दो terminal होते हैं जिस पर 1और 2लिखा होता है पर इसमें कॉन्टेक्ट पत्ती टर्मिनल के साथ जुड़ी होती है जब हम नॉब को पुश बटन के सहारे दबाते हैं तो कॉन्टेक्ट पत्ती टर्मिनल से अलग हो जाती है जिससे कि सर्किट टूट जाती है अर्थात सप्लाई प्रवाह करनी बंद हो जाती है और डिवाइस बंद हो जाती है 
1.मित्रों हमेशा याद रखना की NO स्विच पर 3और 4 लिखा होता है हरे रंग का होता।
2. और NC स्विच पर 1और 2लिखा होता है और लाल रंग का होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

RTD ( Resistance temperature detecter) क्या होता है?

एस एफ यू (SFU) क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है।

एसीबी क्या होता है? इसके उपयोग और सुरक्षा रिले के बारे में जानकारी।