Neon टेस्टर क्या होता है
1. नियॉन टेस्टर एक इलेक्ट्रिकल उपकरण है। जो कि सप्लाई चेक करने के लिए होता है सर्किट में सप्लाई चल रही है की बंद है। इसमें सबसे खास बात यह है कि उसको नियॉन टेस्टर क्यों कहते है चलो मैं बताता हु आपने देखा होगा कि टेस्टर के अंदर एक छोटा सा लैंप होता है जिसके अंदर नियॉन गैस होती है इसी कारण इसे नियॉन टेस्टर भी कहते हैं।
1. सबसे बड़ा लाभ इसका यह है कि इससे सप्लाई का पता चलता है और हम बेफिक्र होके काम करते हैं।
2. इससे हम छोटे मोटे पेंच भी खोल लेते हैं। इसके मैटेलिक रोड पर हल्का फुलका मैग्नेट के अंश होते हैं जिससे कि अगर कोई पेंच गिर जाता है तो इससे उठा लेते हैं।
4. विशेषताएं:- - - -
1. इससे 500वोल्टेज तक ही चेक किया जा सकता है।
2. आपने कभी सोचा है कि टेस्टर हमें करेंट क्यों नहीं मारता है। जब हम इसके रॉड को सप्लाई में लगाते हैं तो और ऊपर इसके मैटेलिक कैप को टच करते हैं तो लैंप ग्लो करता है पर करेंट नही लगता क्योंकि इसमें एक रेजिस्टेंस लगा है जो कि 1लाख ohm का होता है इसमें प्रवाहित होने वाले करेंट को कम कर देता है मनुष्य के शरीर को 9mA se ऊपर करेंट लगता है जबकि ये 8mA होता है इसलिए हमें करेंट नही लगता है।
Comments
Post a Comment