MCB की विशेषताएं: -----
1. रेटेड करेंट से ज्यादा लोड होने पर यह ट्रिप हो जाता है जिससे कि सप्लाई बंद हो जाती है
2. यह फ्यूज से बढ़िया होता है ट्रिप होने के बाद कुछ समय पश्चात इसकी नॉब को उठा कर पुनः चालु किया जाता है।
3. खराब होने के बाद इसको आसानी से बदला जा सकता है।
4. इसको लगाने से शॉर्ट सर्किट नहीं होती है पूरी तरह सुरक्षित है
5. MCB मुख्य रूप से 100एम्पीयर तक होती है।
Comments
Post a Comment