"k"टाइप MCB के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी:----
"k"टाइप MCB:- - - -
K टाइप MCB का प्रयोग भी हैवी ड्यूटी यंत्रों में किया जाता है इसका भी सीमित करेंट से 8- 12गुना करेंट को संभाल सकता है। इससे अधिक होने पर यह सर्किट को बंद कर देता है जैसे:- 10एम्पीयर की MCB है तो वह 10*8=80' 10*12=120तक के करेंट को संभाल सकता है। इससे अधिक होने पर सर्किट को तोड़ देता है। इसका भी प्रयोग कारखानों में किया जाता है। इससे चलने वाले विद्युत उपकरण x ray मशीन कंप्रेशर हीट पंप आदि में किया जाता है।
Comments
Post a Comment