"D"type के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी:---
"D"टाइप MCB:- - - -
"D"क्लास की MCB का उपयोग हैवी ड्यूटी के तौर पर कारखानों तथा कमर्शियल जगहों पर किया जाता है। यह सीमित करेंट से10-20गुना करेंट को संभाल सकता है। इससे अधिक होने पर यह सर्किट को बंद कर देता है। इसका उपयोग हम xray मशीन तथा बड़ी मोटरों को चलाने में किया जाता है में किया जाता है। इसका ट्रिपिंग टाइम 0.13-0.15सेकंड है।
Comments
Post a Comment