प्रेशर ट्रांसमीटर क्या है? इसके उपयोग और संरचना?

प्रेशर ट्रांसमीटर:--- 
प्रेशर ट्रांसमीटर को प्रेसर ट्रांसड्यूसर भी कहते हैं। ये किसी तरल पदार्थ या फिर गैस ओयल आदि के प्रेशर को मापता है कि लाइन में कितना psi प्रेशर चल रहा है। ये भौतिक ऊर्जा (physical Quantity) को सेंस करके इलेक्ट्रिकल सिग्नल में प्रदान करता है जो सिग्नल हमे आउटपुट में मिलता है ओ mA में मिलता है फिर ये सिग्नल हम अपने PLC में सिग्नल देते है जो हमें अपने कंप्यूटर में digit के रूप में मॉनीटर में देखने को मिलता है कि कितना प्रेशर चल रह है।
  ये 24vdc सप्लाई से संचालित होता है आउट पुट में mA मिलता है चित्र में इसके आंतरिक पार्ट्स को भी दिखाया गया है इसमें एक प्रेसर सेंसर होता है जो प्रेसर को सेंस करता है और दूसरा transduction होता है जो प्रेशर को इलैक्ट्रिकल सिग्नल में ट्रांसफर करता है।चेक करने की विधि 
इसको चलाने के लिये 24vdc की जरूरत होती है जो हमें SMPS से मिल जाएगी या फिर PLC से भी मिल जाती है। अगर ये प्रेशर नही बता रहा है तो इसको चेक कैसे करें इसको चेक करने की दो विधियां हैं।
1. पहला 24vdc को ऑन रखो फिर इसके pisitive (+) वायर को टर्मिनल से खोले ध्यान रहे कि टर्मिनलों को टाइट कर दे। फिर मल्टीमीटर को mA पर सेट करें फिर मल्टीमीटर की लाल लीड को खोले हुए पॉजिटिव वायर के साथ लगाएं और काली वाली लीड को पॉजिटिव वाले टर्मिनल पर लगाएं जहां से हमने पॉजिटिव वाली वायर को खोला था। अब आप देखेंगे कि मल्टीमीटर में 4-20mA के बीच mA दिखेगा अगर 4mA दिखाई दिया तो समझ लेना कि प्रेशर 0 शून्य है अगर 20mA दिखाई दिया तो समझ लेना कि प्रेशर फुल 10 bar है क्योंकि जो मैंने ट्रांसमीटर दिखाया है ओ 0-10 bar का है ।
2. दूसरी विधि है test जो टर्मिनल कनेक्शन के साथ मे है चित्र में दिखाया गया है यह सबसे बढ़िया है क्योंकि इसमें कोई डिस्टर्ब नहीं होगा मल्टीमीटर की लाल लीड test के पॉजिटिव (+)पर और काली को (-) पर लगाएं फिर मल्टीमीटर में देखिए कि mA दिख रहा है तो ट्रांसमीटर सही है अन्यथा खराब है।

Comments

Popular posts from this blog

RTD ( Resistance temperature detecter) क्या होता है?

एस एफ यू (SFU) क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है।

एसीबी क्या होता है? इसके उपयोग और सुरक्षा रिले के बारे में जानकारी।