लिमिट स्विच क्या है? इसका उपयोग कहां होता है। ये कैसे काम करता है।

लिमिट स्विच:---
लिमिट स्विच एक इलेक्ट्रो मेकेनिकल स्विच है। ये किसी भी इलेक्ट्रिकल से चलने वाली डिवाइस जैसे मोटर हाइड्रोलिक सिलेंडर आदि को एक निश्चित ऊंचाई और निश्चित दूरी को नियंत्रित करके उनकी दिशा में परिवर्तन कर देता। इसी को लिमिट स्विच कहते हैं। कैसे काम करता है:--
जैसे कि आप लोग ऊपर दिखाए गए चित्र में देख रहे होंगे कि job slider metal लिखा है असल में ये लोहे की छड़ या प्लेट कह लेते हैं जब लिमिट स्विच काम में आती है तो मोटर या सिलेंडर चलने लग जाती है तो ये लोहे की प्लेट लिमिट के लीवर के ऊपर जो रोलर लगा हुआ है उसके ऊपर से गुजरती है तो लीवर नीचे दब जाती है लीवर के नीचे एक नॉब बॉल है ओ भी साथ मे दबती है जिसे की इसके अंदर लगी हुई पत्तियां NO, NC बनती हैं जिससे कि मोटर या सिलेंडर की दिशा में परिवर्तन होता रहता है। जब तक ये ऑफ पोजिशन में रहेगा NO,NC अपने पोजिशन में रहेंगे जैसे ही इसकी नॉब बॉल दबेगी NO,NC बन जाएगी NC, NO बन जाएगी चित्र में आपको इसके इंटरनल पार्ट्स को भी दिखाया गया है।
इसके कॉन्टेक्ट पत्तियों के कुछ सिंबल दिखाए गए हैं 
उपयोग:- - - 
1. इसका उपयोग वाशिंग मशीनों के ड्रायर में किया जाता है जब तक ड्रायर के ढक्कन को बंद नहीं करेंगे तब तक ड्रायर नहीं चलेगा।
2. रेफ्रिजरेटर में जैसे हम डोर को खोलते है लाइट जल जाती है इसमें लिमिट स्विच का उपयोग हुआ रहता है।
3. कारखानों में चलने वाली मशीनों में इंटरलॉक के रूप में की हुई होती है जब तक लिमिट लगी रहेगी मशीन नहीं चलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

RTD ( Resistance temperature detecter) क्या होता है?

एस एफ यू (SFU) क्या है? इसका फुल फॉर्म क्या है।

एसीबी क्या होता है? इसके उपयोग और सुरक्षा रिले के बारे में जानकारी।